Surprise Me!

Bhopal में खुलेआम सड़कों पर शराबखोरी पर वनइंडिया की खबर का बड़ा असर | CM Mohan Yadav | वनइंडिया

2025-08-08 28 Dailymotion

Bhopal Alcohol News: मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में वनइंडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। हमने कुछ ही दिन पहले दिखाया था कि कैसे यहां पर सड़कों पर बैठकर खुलेआम शराब पी जा रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल नगर निगम (Bopal Nagar Nigam) और प्रशासन की टीम ने अयोध्या नगर बायपास (Ayodhya nagar bypass) पर शराब दुकान के आसपास अवैध रूप से चल रही खाने-पीने की गुमटियों और बाकी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वन इंडिया संवाददाता लक्ष्मी नारायण ने ग्राउंड जीरो में जाकर इस समस्या को उठाया था। हमने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे भोपाल के अयोध्या नगर बायपास (Ayodhya nagar bypass) पर स्थित शराब दुकान के पास लोग सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे, जिससे सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग रहा था। हालांकि आसपास के निवासियों और दुकानदारों ने इसे लेकर कई बार शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी।

#AlcoholismonthestreetsofBhopal #liquorbaninmp #liquorshopscloseinmp #mpliquorban #mohanyadav #mpnews #MadhyaPradesh #BreakingNews #TrendingNews # MPExcisePolicy #bhopalnews #alcoholnews #cmmohanyadav #umabharti #shivrajsinghchauhan #madhyapradesh #bhopalliquornews

~CO.360~HT.408~ED.106~GR.124~